सैमसंग को टक्कर देगा जोला का यह टैबलेट!

  • सैमसंग को टक्कर देगा जोला का यह टैबलेट!
You Are HereGadgets
Saturday, August 22, 2015-4:49 PM
नई दिल्लीः फिनलैंड की स्मार्टफोन कंपनी जोला ने नोकिया के मीगो प्रोजेक्ट पर आधारित एक ऐसा टैबलेट लेकर आई है जो सेल्फिस 2.0 ओएस पर काम करता है। 32 जीबी और 64 जीबी वेरियंट्स में उतारे गए इस टैबलेट की कीमत क्रमश: 267 यूरो और 299 यूरो रखी गई है। 
 
फीचर्स की बात करे तो इस टैबलेट में 7.85 इंच की 2084x1536 पिक्सल रेजोल्युशन वाली डिस्पले स्क्रीन दी गई है।  जिसमें 1.8 गीगाहर्त्ज 64 बिट क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। हालांकि एक्टरनल मेमोरी के तौर पर इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगता है। जोला के इस टैबलेट 4300mAh बैटरी दी गई है। 
 
जोला टैबलेट में ब्लूटुथ, माइक्रोयूएसबी, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर तथा प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसे वाई-फाई ओनली मॉडल में ही उतारा गया है। इसमें पीछे की तरफ 5 एमपी कैमरा तथा आगे की तरफ 2 एमपी कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट की बिक्री भारत और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में अक्तूबर से शुरू की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह टैबलेट सैमसंग को टक्कर दे सकता है।
 

Latest News