OnePlus 2 में है खराबी, खरीदने से पहले पढ़ें ये खबर

  • OnePlus 2 में है खराबी, खरीदने से पहले पढ़ें ये खबर
You Are HereGadgets
Friday, August 28, 2015-9:47 PM

जालंधर : पिछले महीने OnePlus ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 2 लांच किया है। अगर आप इस स्मार्टफोन के अच्छे खासे फीचर्स देखकर इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जहा ठहर जाएं। एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 2 में समस्या देखी गई है।

न्यूज वैबसाइट एंड्रायड पुलिस ने वीडियो के जरिए दिखाया है कि फोन का होम बटन ठीक से काम नहीं करता और इसे कई बार प्रेस करना पड़ता है। इस वीडियो रिपोर्ट में OnePlus 2 के होम बटन को कई बार प्रेस किया गया तो फोन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी पर जब फोन को हथेली पर केवल रखा गया तो होम बटन ठीक से कार्य कर रहा था। हालांकि यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि यह समस्या हैंडसेट में डिफाल्ट को लेकर आई है या हार्डवेयर और साॅफ्टवेयर के कारण इस तरह की समस्या हुई है।

उल्लेखनीय है कि एंड्रायड 5.1 लाॅलीपाॅप पर चलने वाले वनप्लस 2 में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 1.8Ghz आॅक्टाकोर 64 बिट्स क्वालकाम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर, 4GB रैम, 16GB और 64GB इंटरनल मैमोरी, 13MP रीयर और 5MP फ्रंट कैमरा, 3,300mAh की बैटरी के साथ 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।


Latest News