Instagram पर आप कर सकते हैं लैंडस्केप,पोर्ट्रेट इमेज अपलोड

  • Instagram पर आप कर सकते हैं लैंडस्केप,पोर्ट्रेट इमेज अपलोड
You Are HereGadgets
Saturday, August 29, 2015-12:54 PM
जालंधरः Instagram ने विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने के लिए अपने एप्प में फोटो और वीडियो पोस्ट करने में बड़ा बदलाव किया है। अब आप इंस्टाग्राम पर फोटो उसकी फुल साइज लैंडस्केप या पोर्ट्रेट में अपलोड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम में फोटो स्क्वायर नहीं रहेंगी। 
 
इंस्टाग्राम यूज करने वाले यूजर्स की हमेशा से यह शिकायत थी कि फोटो उनके मन मुताबिक साइज में पोस्ट नहीं होते हैं। इंस्टाग्राम के इस कदम से फोटोग्राफर्स में काफी उत्साह देखने के मिलेगा क्योंकि अब वो फोटो जैसे चाहेंगे अपलोड कर पाएंगे। हालांकि अपलोड की हुई फोटो अभी भी स्क्वायर ही दिखेगी पर आपके फॉलोवर्स के फीड में वही फोटो फोटो पर असली साइज में दिखेगी। यह इसलिए किया गया है क्योंकि इंस्टाग्राम के एप्प में सारी फोटो एक ग्रिड में आसानी से शामिल हो सकें।
 
इंस्टाग्राम अपने एप्प में वीडियो के फिल्टर फीचर को भी अपडेट कर रही है। वीडियो को अलग अलग इफेक्ट देने के बजाए आप एक बार में ही वीडियो को कई इफेक्ट दे सकते हैं।

Latest News