2016 Jaguar F-type : शानदार डिजाइन और मैनुअल ट्रांसमिशन

  • 2016 Jaguar F-type : शानदार डिजाइन और मैनुअल ट्रांसमिशन
You Are HereGadgets
Sunday, August 30, 2015-9:13 PM

जालंधर : लग्जरी कार मेकर जैगुआर की F-type बेहद ही स्पैशल स्पोटर्स कार है और 2016 F-type में यह और भी खास हो जाती है क्योंकि इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स और ऑप्शन के तौर पर 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

अगर आप उन लोगों में से हैं जो मैनुअल ट्रांसमिशन का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक छोटी-सी समस्या है क्योंकि रफ्तार पकडऩे के मामले में मैनुअल F-type ऑटोमैटिक से थोड़ी-सी स्लो है। कमाल की दिखने वाली 2016 F-type S Coupe में बड़ा सा बोनट, शार्प हैंडलिंग, Meridian ऑडियो सिस्टम के साथ स्पोर्टी लुक के लिए टू सीटर, और डिक्की में थोड़े से कार्गो स्पेस की जगह है।

जैगुआर F-type कूपे और रोडस्टर मॉडल्स के साथ 3 अलग-अलग इंजन वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं। F-type के दो वेरिएंट्स में V-6es और एक में V-8 इंजन उपलब्ध है, हालांकि V-8 वैरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध नहीं है। मैनुअल ट्रांसमिशन जो नई F-type की खासियत है उसमें लगा 3.0L V-6 इंजन 380hp की पावर और 339 पाऊंड फीट का टार्क पैदा करता है।

जैगुआर 2016 F-type एक स्पोटर्स कार है पर इसकी कीमत कम नहीं है।F-type Coupe के बेस मॉडल की कीमत 65,995 डॉलर (लगभग 43,65,730 रुपए) तो F-type S Coupe की कीमत 78,295  डॉलर (करीब 51,79,406 रुपए) है और मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए 1,500 डॉलर अधिक खर्च करने होंगे। ऑप्शन्स और प्रीमियम प्लस विजन पैकेज जिसमें ब्लाइंड स्पोट मॉनिटर, रियर व्यू कैमरा और एडैप्टीव हैडलाइट्स दी गई हैं उसकी कीमत 95,595 डॉलर (लगभग 63,23,843 रुपए) है। 


Latest News