एप्पल वॉच को टक्कर देगी Samsung की नई स्मार्टवॉच

  • एप्पल वॉच को टक्कर देगी Samsung की नई स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Wednesday, September 2, 2015-4:55 PM

सोल: सैमसंग ने आज अपनी नई स्मार्टवॉच पेश की है। कंपनी का इरादा अपनी इस पेशकश के जरिए वियरेबल उपकरण बाजार में एप्पल के वैश्विक प्रभुत्व को चुनौती देने का है।   

कंपनी ने बयान में कहा कि गोलाकार गीयर एस 2 में 1.2 इंच की सर्कुलर स्क्रीन लगी है जिसमें 1.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 360x360 रेसोलूशन (302ppi) वाली है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए सैमसंग ने 1GHz  ड्यूल कोर प्रोसैसर और आॅप्शन के तौर पर 3G कनैक्टिविटी का प्रयोग किया है।

इस डिवाइस का हाईलाइट फीचर है इसकी बैटरी, क्योंकि कम्पनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर Gear S2 2 से 3 दिन तक चलेगी। इसके अलावा सैमसंग ने इसे दो वैरिएंट्स Gear S2 और Gear S2 Classic में पेश किया है। दोनों वैरिएंट्स में साइज का फर्क है। Classic छोटी है तो साधारण Gear S2 हल्की है। इसकी कीमत और उपलब्धता के लिए इस्तजार करना पड़ेगा।

सैमसंग को उम्मीद है कि उसका नया उत्पाद एप्पल के इसी तरह के उत्पादों को चुनौती पेश करेगा। इस नई स्मार्टवॉच को कंपनी इसी महीने बर्लिन के आईएफए व्यापार मेले में आधिकारिक तौर पर पेश करेगी। 


Latest News