नासा की नई परियोजना से मिलेगी पर्यावरण निगरानी में मदद

  • नासा की नई परियोजना से मिलेगी पर्यावरण निगरानी में मदद
You Are HereGadgets
Tuesday, September 1, 2015-6:53 PM

वाशिंगटन : नासा की एक नई संयुक्त परियोजना दक्षिणपूर्वी एशिया के पांच देशों में समय पर मौसम, जलवायु और पृथ्वी से संबंधित अन्य डेटा उपलब्ध कराएगी जिससे प्राकृतिक संसाधन और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर बेहतर तरीके से गौर करने में मदद मिलेगी। 

नासा और अमरीकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) ने दक्षिणपूर्वी एशिया के निचले मेकांग क्षेत्र में पांच देशों की क्षेत्रीय पर्यावरण संबंधी निगरानी को मजबूत करने के लिए ‘सेरवीर’, मेकांग परियोजना शुरू की। नासा ने कहा कि तीन में से एक ‘सेरवीर’ (एसईआरवीआईआर) हब अब विश्व के विकासशील क्षेत्रें में संचालित है और यह थाईलैंड के एशियाई आपदा तैयारी केन्द्र में स्थित है।

अनुसंधानकर्त्ता नासा और सहयोगियों से अंतरिक्ष संबंधी जलवायु, मौसम और पृथ्वी संबंधी अन्य पर्यवेक्षण डेटा प्राप्त करके बर्मा, कंबोडिया, लाआेस, थाईलैंड और वियतनाम के अनुसंधानकर्त्ताओं और सरकारों से समय पर जानकारियां साझा करेंगे तथा जल प्रबंधन, भूमि उपयोग योजना, आपदा जोखिम कम करने तथा प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन जैसे मुद्दों पर गौर करेंगे।


Latest News