JailBreak से खतरे में है आपका iPhone और निजी जानकारी

  • JailBreak से खतरे में है आपका iPhone और निजी जानकारी
You Are HereGadgets
Tuesday, September 1, 2015-10:43 PM

जालंधर : एप्पल आईफोन पर एक वायरस ने अटैक कर दिया है जिसकी वजह से 2,25,000 अकाऊंट्स हैक हो गए हैं। लेकिन अगर आपने आईफोन को जेलब्रैक (Cydia) नहीं करवाया है जो आपको चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जेलब्रैक वाले आईफोन्स पर ही इस वायरस ने हमला किया है।

KeyRaider नाम का यह मालवेयर आईफोन में थर्ड पार्टी एप की वजह से फैलता है। Cydia का इस्तेमाल कर रहे 17 देशों के यूजर्स जिसमें चीन, फ्रांस, रूस, जापान और यू.के. मुख्य है। इस मालवेयर के कारण सिर्फ कुछ यूजर्स का आईफोन हैक ही नहीं हुआ, बल्कि लॉक भी हो गया जिसे खुलवाने के लिए अब पैसे चुकाने पड़ेंगे। यही नहीं कुछ लोगों के अकाऊंट से पैसे भी चार्ज किए गए हैं।

पैसे चार्ज करने के बाद Palo Alto Network के साथ एक्सपर्ट्स ने चीनी आईफोन ग्रुप Weiphone मैम्बर्स के साथ मिल कर काम किया। रिपोर्ट के मुताबिक Palo Alto Network एक्सपर्ट्स ने अपने एक ब्लॉग में लिखा है कि KeyRaider करके 2,25,000 एप्पल अकाऊंट और हाजों की गिनती में सर्टीफिकेट, प्राइवेट की चोरी हो गई है। यह वायरस कंट्रोल कमांड देता है जिससे निजी जानकारी का खुलासा हो जाता है।


Latest News