सस्ते फोन के दाम में आसुस का विंडोज 10 पर चलने वाला पाॅकेट पीसी

  • सस्ते फोन के दाम में आसुस का विंडोज 10 पर चलने वाला पाॅकेट पीसी
You Are HereGadgets
Wednesday, September 2, 2015-8:22 PM

जालंधर : HDMI स्टिक का इस्तेमाल कर कोई भी यूजर अपने टीवी को विंडोज पीसी में बदल सकता है। आसुस ने इंटेल की कम्प्यूटर स्टिक को जवाब देते हुए Asus VivoStick को पेश किया है। जेब में आ सकते वाले इस पाॅकेट पीसी में विंडोज 10 दी गई है और इसकी कीमत 129 डाॅलर (लगभग 8,500 रुपए) है। इसमें 2GB रैम, 32GB स्टोरेज, 2 USB पोर्ट्स और हैडफोन जैक दिया गया है।

आसुस के VivoStick पाॅकेट पीसी में इंटेल का Cherry Trail प्रोसैसर लगा है और इंटेल ग्राफिक्स भी उपलब्ध है। VivoStick का मार्किट में मिलने वाले पीसी से तो मुबाकला नहीं किया जा सकता पर एक USB स्टिक के रूप में इसका प्रयोग वैब बेस्ड कामों, आॅफिस डाक्यूमैंट्स को केरी करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

महज 70 ग्राम वजनी VivoStick में ब्लूटूथ 4.0 और  802.11n Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है, हालांकि कम्पनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।


Latest News