पहला ऐसा लैपटाॅप जिसमें लगा है वाटर कुलिंग सिस्टम

  • पहला ऐसा लैपटाॅप जिसमें लगा है वाटर कुलिंग सिस्टम
You Are HereGadgets
Wednesday, September 2, 2015-10:48 PM

बर्लिन : आसुस का नया फ्लैगशिप गेमिंग लैपटाॅप एक नोटबुक कम और एक पावर डैस्कटाॅप पीसी ज्यादा है। Asus GX700 एक 17 इंच का लैपटाॅप है जिसे कम्पनी ने बर्लिन में हो रहे टेकनाॅलजी इवैंट IFA 2015 में पेश किया है। यह पहला ऐसा लैपटाॅप है जिसमें इंटेल ओवरलाॅकिंग-रेड्डी K सीरिज स्काइलेक सीपीयू और वाटर कुलिंग सिस्टम दिया गया है ताकि यह ठंडा रहे।

आसुस GX700 में Nvidia GeForce GTX ग्राफिक्स और 4K रेसोलूशन सपोर्ट दिया गया है। फिलहाल कम्पनी ने इस गेमिंग लैपटाॅप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। ताइवानी कम्पनी इसके रिलीज के समय इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी देगी। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक आसुस ने कहा है कि इस साल के अंत तक कुछ जगहों पर इस गेमिंग लैपटाॅप की बिक्री शुरू की जाएगी।


Latest News