आसुस ने लांच की ZenWatch 2, जानें क्या है खास

  • आसुस ने लांच की ZenWatch 2, जानें क्या है खास
You Are HereGadgets
Wednesday, September 2, 2015-10:16 PM

जालंधर : आसुस ने पहली बार ZenWatch 2 को इस साल हुए कम्प्यूटैक्स इवैंट में पेश किया था। वहीं अब आसुस ने ZenWatch 2 को बर्लिन में हो रहे IFA 2015 इवैंट में कीमत और स्पेसिफिकेशंस के साथ प्रदर्शित किया है। दो साइज में उपलब्ध ZenWatch 2 के साइड पर फिजिकल बटन दिया गया है।

आसुस ZenWatch 2 का बड़ा वैरिएंट 49mm के साथ 22mm स्ट्रैप में उपलब्ध होगा जबकि 45mm वैरिएंट में 18mm स्ट्रैप दिया गया है। इसके अलावा दोनों वाच के बाकी के फीचर्स  एक समान ही हैं। आसुस ZenWatch 2 में 320x320 पिक्सेल रेसोलूशन वाली 1.63 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

क्वालकाम चिपसेट पर आधारित ZenWatch 2 में 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बड़े साइज वाली ZenWatch 2 में 400mAh जबकि छोटे साइज वाली ZenWatch 2 में 300mAh की बैटरी दी गई है। ZenWatch 2 की कीमत लगभग 12,580 रुपए और 11,260 रुपए है।


Latest News