तेज है लेनोवो का लेटेस्ट गेमिंग PC

  • तेज है लेनोवो का लेटेस्ट गेमिंग PC
You Are HereGadgets
Thursday, September 3, 2015-10:16 PM

बर्लिन : जब गेमिंग लेपटाॅप की बात आती है तो शायद सबसे पहला नाम आपके मन में लेनोवो का ही आता होगा। बिजनेस पीसी मार्किट और बेहतर डिजाइन से अपनी साख बनाए हुए लेनोवो ने तीन Y सीरीज कम्प्यूटर्स को पेश किया है।

IdeaPad Y700 लैपाटॅप में इंटेल का लेटेस्ट इंटेल (sixth-generation Core) और AMD (Carrizo-based A10) प्रोसैसर 15 व 17 इंच डिजाइन में पेश किया गया है। लैपटाॅप के साइड पर रेड कलर में JBL स्पीकर दिए गए हैं। लेनोनो Y700 लाइन में 4K टच स्क्रीन, इंटेल रियर सैंस कैमरा, 16GB रैम, आॅप्शन के तौर पर GeForce GTX 960M or Radeon R9 ग्राफिक्स और 1TB की हार्ड ड्राइव और 512GB की SSD दी गई है। लेनोवो को उम्मीद है कि इन लैपटाॅप्स को 799 डाॅलर की कीमत में बेचा जाएगा। इस कीमत पर यह फीचर्स ज्यादा बढ़िया तो नहीं है लेकिन तेज मशीन चाहिए तो इसकी साॅलिड वेल्यू है।

डैस्कटाॅप फैन्स को भी चिन्ता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि IdeaCentre Y700 and Y900 में 6वीं पीढ़ी का कोर i7 चिप, हाई एंड NVIDIA वीडियो कार्ड और 4 हार्डवेयर की जगह दी गई हैं। Y700 डैस्कटाॅप की शुरूआती कीमत 999 डाॅलर है और इसमें सिंगल GeForce GTX 970 ग्राफिक्स और 32GB रैम दी गई है। साथ ही Y900 फ्रैंडली प्रोसैसर, 2 GeForce GTX 980 बोर्ड, 64GB रैम दी गई है और इसकी शुरूआती कीमत 1,599 डाॅलर है।


Latest News