दुनिया का पहला ड्यूल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन

  • दुनिया का पहला ड्यूल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, September 4, 2015-6:43 PM

जालंधर : बर्लिन में हो रहे टेक इवैंट IFA 2015 में लेनोवो ने दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जिसके फ्रंट पर दो कैमरे दिए गए हैं। Lenovo Vibe S1 नाम से पेश किए गए इस स्मार्टफोन में 8MP और 2MP रेसोलूशन वाले दो फ्रंट कैमरे दिए गए है। एक साथ काम करते हुए दोनों कैमरे हाई क्वालिटी फोटो बनाने का काम करते हैं जिसमें एक कैमरा फोटो के बैकग्राउंड पर काम करता है तो दूसरा सब्जेक्ट को फोकस करता है।

Lenovo Vibe S1 में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है और यह फोन एंड्रायड 5.0 लाॅलीपाॅप पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 64-बिट आॅक्टा कोर मीडियाटेक MT6752 प्रोसैसर का प्रयोग किया गया है जिसके साथ 3GB की रैम काम करेगी। फोन में दी गई 32GB की इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं।

फोन का फ्रंट कैमरा तो बहुत यूनिक है पर लेनोवो ने Vibe S1 का बैक कैमरा साधारण ही रखा है जिसमें 13MP वाला सैंसर ड्यूल टोन फ्लैश के साथ दिया गया है। मेटल बाॅडी वाला यह फोन 7.8mm मोटा और इसका वजन 132 ग्राम है जो 2,50mAh की बैटरी के साथ पैक है।

Lenovo Vibe S1 4G को सपोर्ट करेगा और नवम्बर इसे बाजार में देखा जा सकेगा। कम्पनी के मुताबिक इस फोन की कीमत 299 डाॅलर (करीब 20,000 रुपए के आस-पास) होगी।


Latest News