जानें हर महीनें कितने लोग इस्तेमाल करते हैं Whatsapp

  • जानें हर महीनें कितने लोग इस्तेमाल करते हैं Whatsapp
You Are HereGadgets
Friday, September 4, 2015-7:07 PM

न्यूयार्क : मोबाइल मैसेजिंग एेप व्हाट्सएेप के दुनियाभर में नियमित व सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 90 करोड़ पर पहुंच गई है। पिछले पांच  महीने में व्हाट्सएेप ने 10 करोड़ ग्राहक बनाए। 

व्हाट्सएेप के सह-संस्थापक जान कोउम ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘व्हाट्सएेप के अब 90 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोक्ता हैं।’’ पिछले साल फरवरी में, व्हाट्सएेप का सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक द्वारा 19 अरब डालर में अधिग्रहण कर लिया गया। नवंबर में व्हाट्सएेप ने कहा था कि भारत में उसके सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 7 करोड़ है।


Latest News