Friday, September 4, 2015-8:03 PM
जालंधर : बेहतरीन साऊंड क्वालिटी वाले वायरलैस हैडफोन चाहिए और कीमत की चिन्ता नहीं है तो स्पीकर, हैडफोन आदि बनाने वाली नामी कम्पनी Bose ने नए SoundLink around-ear wireless headphones II को लांच किया है। महज 200 ग्राम वजनी यह हैडफोन ब्लैक और वाइट रंगों में मिलेंगे।
SoundLink around-ear wireless headphones II डिजाइन के मामले में QC 25 माॅडल जैसे ही है और इसे बनाने में इम्पैक्ट-रेसिस्टेंट मैटेरियल्स, ग्लास-फिल्ड नायलॉन और करोसिओं-रेसिस्टेंट स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया गया है। Bose का दावा है कि यह हैडफोन्स 15 घंटों की बैटरी लाइफ देंगे। कम्पनी के मुताबिक SoundLink around-ear wireless headphones II 15 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटों तक चल सकते हैं।
इन हैडफोन्स के साथ दो डिवाइस कनैक्ट करने, NFC की जरिए पैरिंग, काॅल और म्यूजिक के लिए बटन, काल से समय नोटिफाई करवाने के लिए 11 भाषाओं में कमांड प्रोमट, कनैक्टिड डिवाइस और शेष बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा काॅल के समय आवाज को ध्यान में रखकर यह हैडफोन्स अपने आप वॉल्यूम को कम ज्यादा कर देते हैं। इन हैडफोन्स की कीमत 21,150 रुपए है और यह आॅनलाइन स्टोर के साथ-साथ कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं।