Friday, September 4, 2015-8:53 PM
जालंधर : बड़ी स्क्रीन साइज पर एंड्रायड आॅप्रेटिंगस सिस्टम का बेहतरीन लुत्फ देने वाले गूगल के Nexus 6 स्मार्टफोन को पिछले साल 44 हजार रुपए की कीमत पर लांच किया गया था। यह कीमत कोई कम नहीं है पर अब Nexus 6 की कीमत पहले से कम है। गौर करने वाली बात यह है कि भारत में Nexus 6 की कीमत एक बार फिर कम हो सकती है।
एमेजाॅन डाॅट काॅम पर Nexus 6 की कीमत को घटाकर 349.99 डाॅलर (लगभग 23,325 रुपए) कर दिया गया है। यह कीमत मोटोरोला के Moto X Pure Edition से 50 डाॅलर कम है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत को कम नहीं किया गया है पर अमरीकी बाजार में इसकी कीमत कम होने का मतलब है कि भारत में भी जल्द ही इसकी कीमत कम होने वाली है और आने वाले दिनों में भारत में नेक्सस 6 की 24 से 25 हजार रूपए के करीब हो सकती है। फिलहाल नेक्सस 6 फ्लिपाकार्ट पर 29,999 रुपए में उपलब्ध है।
नए नेक्सस डिवाइस की लांच डेट सामने आने और अब नेक्सस 6 की कीमत कम होने से यह साफ हो गया है कि नया गूगल नेक्सस डिवाइस जल्द ही बाजार में देखने को मिलेगा।