Saturday, September 5, 2015-3:26 PM
जालंधर : आईफोन में कम बैटरी लाइफ की शिकायतों के लम्बे समय के बार अब इस समस्या से राहत मिलने वाली है। एप्पल एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिससे iPhone को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह कुछ घंटों नहीं बल्कि कई दिनों तक चलेगा। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल करवाए गए पेटेंट के जरिए यह बात सामने आई है कि कम्पनी फ्यूल सेल सिस्टम योजना पर काम कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल इंजिनियर्स एक ऐसे फ्यूल सेल तकनीक पर काम कर रहे हैं जो बैटरी लाइफ को कई सप्ताह तक बढ़ा देगा। हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से तेयार हुए ऊर्जा में इतनी क्षमता होती है कि डिवाइस दिनों या हफ्तों तक चार्ज रह सकता है।
उल्लेखनीय है कि यह कोई नई तकनीक नहीं है और एप्पल जिस बैटरी तकनीक पर काम कर रहा है वह बैटरियां इको फ्रैंडली कारों में प्रयोग की जाती है जिससे बेहतर माइलेज मिल सकें।