ब्रेन सर्जरी में क्रांति ला सकता है दुनिया का सबसे छोटा 3D कैमरा

  • ब्रेन सर्जरी में क्रांति ला सकता है दुनिया का सबसे छोटा 3D कैमरा
You Are HereGadgets
Friday, September 4, 2015-10:38 PM

जालंधर : शोधकर्त्ताओं ने कहा है कि दुनिया का सबसे छोटा 3D कैमरा बन रहा है जो ब्रेन सर्जरी की दुनिया में क्रांति ला देगा। यह ब्रेन सर्जन्स को दिमाग के छोटे-छोटे अंशों को सफाई से देखने में मदद करेगा।

पासाडेना, कैलीफोर्निया स्थित नासा के Jet Propulsion Laboratory (JPL) के वैज्ञानिक छोटे एंडोस्कोपी में लगाए गए सबसे छोटे 3D कैमरा की टैस्टिंग कर रहे हैं। यह कैमरा ब्रेन के अंदर तक जाकर तेज और सुरक्षित ब्रेन सर्जरी करने में मदद करेगा।

रिसर्चर्स ने MARVEL नामक एक सिस्टम को इजाद किया है जिससे एक चारों तरफ देखने वाला एंडोस्कोपी टूल है। एंडोस्कोप एक ऐसा डिवाइस है जो छोटे-छोटे हिस्सों में कम से कम जगह में जाकर तस्वीरों को बाहर मॉनिटर पर डिस्प्ले करता है। ब्रेन सर्जरी के लिए एडोस्कोप बनाने का यह फायदा है कि इससे ब्रेन की सर्जरी के लिए खोपड़ी को काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। MARVEL पर लगा 0.2 इंच के घेरे वाला और महज आधा इंच लम्बा कैमरा 120 डिग्री तक घूम कर तस्वीरें दिखा सकता है। प्रोजैक्ट प्रिंसीपल इन्वैस्टिगेटर हरीश मनोहरा का कहना है कि दुनिया के सबसे छोटे 3D कैमरे के साथ MARVEL  ब्रेन की सर्जरी में कम से कम समय लेगा।

इससे पहले 3D इमेज को जैनरेट करने के लिए एंडोस्कोपी में दो कैमरों का इस्तेमाल किया जाता था। ब्रेन की सर्जरी के लिए बहुत बारीकी की जरूरत पड़ती है, इसलिए उन्होंने MARVEL को एक लैंस के साथ बनाया है। यह  लैंस इन्सानी आंखों की तरह 3D इमेजिस को प्रदर्शित कर सकता है और दिखाता है।

नजदीकी दृश्य के लिए इस कैमरे को जूम इन और जूम आऊट भी किया जा सकता है। ब्रेन सर्जरी के अलावा इस तकनीक को अंतरिक्ष में दूसरे ग्रहों की सतह को रोबोट के जरिए निरीक्षण के काम में भी लाया जा सकता है। विशेषज्ञ इसकी लैब टैस्टिंग सफलतापूर्वक कर चुके हैं और उनका अगला कदम अमरीका में स्नष्ठढ्ढ (खाद्य एवं औषधि प्रशासन) से मान्यता हासिल करना है।


Latest News