माइक्रोमैक्स ने बेहतर फीचर्स के साथ लांच किया दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन

  • माइक्रोमैक्स ने बेहतर फीचर्स के साथ लांच किया दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, September 8, 2015-9:53 PM

जालंधर : माइक्रोमैक्स के Yu ब्रांड ने आज दिल्ली में एक इवेंट के दौरान Yu सीरीज का नया स्मार्टफोन Yunique लॉन्च किया है। Yunique की कीमत 4,999 रुपए है और यह दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है। इसके अलावा 2 अन्य बैक कवर्स के साथ इस फोन की कीमत 5,499 रुपए होगी। Yunique की फर्स्ट सेल के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है जो रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर रात 12 बजे तक तक जारी रहेगा।

एक नजर Yunique यूनीक के फीचर्स पर :-

64-बिट 1.2Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
1GB की रैम
4.7 इंच की एचडी डिस्प्ले (1080x720 पिक्सल)
एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ साइनोजेन 12.1
8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
8GB की इंटरनल स्टोरेज, 32GB तक एसडी कार्ड सपोर्ट
200mAh की बैटरी जो 7 घंटे का टॉकटाइम और 271 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।


Latest News