एक चार्जर से चार्ज करें लैपटाॅप, स्मार्टफोन, टैबलेट जैसे डिवाइस, 150 देशों में करेगा काम

  • एक चार्जर से चार्ज करें लैपटाॅप, स्मार्टफोन, टैबलेट जैसे डिवाइस, 150 देशों में करेगा काम
You Are HereGadgets
Tuesday, September 8, 2015-10:27 PM

जालंधर : अगर आप विश्व भर में ट्रैवल करते हैं तो आपके लिए अपने डिवाइस को अलग जगह जाकर चार्ज करना मुश्किल होता होगा क्योंकि सभी चार्जर यूनिवर्सल नहीं होते। Twist Plus+ World Charging Station इस काम में आपकी मदद कर सकता है। यह पाॅकेट साइज वाला अल्ट्रा पोर्टेबल एडाप्टर इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मैकबुक और 4 अन्य कम्पैटेबल डिवाइसिस को एक ही समय में चार्ज कर सकत है व दुनिया भर के 150 देशों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

लैपटाॅप, स्मार्टफोन, टैबलेट, ई-रीडर और अन्य डिवाइसिस को इस सिंगल चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। जिसका अर्थ यह हुआ कि किसी अन्य देश में जाते वक्त हर डिवाइस का चार्जर लेकर जाने की जरूरत नहीं है। इस चार्जर के अंदर फ्यूज भी दिए गए है जो आपके डिवाइस को सुरक्षित रखते हैं। Twist Plus+ की लम्बाई 3.41 इंच और वजन में महज 0.39 पाऊंड (0.17 किलोग्राम) का है। इस चार्जर की कीमत 34.99 डाॅलर (लगभग 2,322 रुएप) है।


Latest News