इस पेन ड्राइव से वायरलैस तरीके से सेव व एक्सेस करें डाटा

  • इस पेन ड्राइव से वायरलैस तरीके से सेव व एक्सेस करें डाटा
You Are HereGadgets
Friday, September 11, 2015-8:40 PM

जालंधर : सैनडिस्क ने भारत में Connect Wireless Stick को 16GB, 32GB, 64GB और128GB लांच किया है, जिसकी कीमत 2,790 रुपए, 3,790 रुपए, 5,490 रुपए और 9,490 रुपए रखी गई है। यह वायरलैस स्टिक 18 सितम्बर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी।

सैनडिस्क कनैक्ट वायरलैस स्टिक साधारण यूएसबी फ्लैश ड्राइव की तरह ही लैपटाॅप, स्मार्टफोन्स और पीसी के साथ इस्तेमाल की जा सकती है और इसे कनैक्ट करने के लिए वाई-फाई हाॅट स्पाॅट दिया गया है जिससे यूजर एक साथ तीन डिवाइसिस पर वायरलैस तरीके से डाटा ट्रांसफर और पेन ड्राइव में पड़ी वीडियो को स्ट्रीम कर सकते हैं।

एक बार चार्ज करने पर इस स्टिक से 2Mbps की स्पीड पर एचडी वीडियो को 4.5 घंटे तक देखा जा सकता है और वो भी सिंगल चार्ज पर। इसके अलावा सैनडिस्क कनैक्ट वायरलैस स्टिक को पीसी और लैपटाॅप के साथ साधारण यूएसबी की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


Latest News