अब 35 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज होगा आपका फोन

  • अब 35 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज होगा आपका फोन
You Are HereGadgets
Wednesday, September 16, 2015-9:32 AM
नई दिल्ली: इलैक्ट्रानिक चिप बनाने वाली अमरीकी कंपनी क्वालकॉम ने एक नई प्रौद्योगिकी विकसित की है जो मोबाइल को 35 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में मददगार होगी। फिलहाल इतनी मात्रा में मोबाइल हैंडसेट को चार्ज करने में डेढ़ घंटा लगता है।  
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह प्रौद्योगिकी मोबाइल उपकरणों में उपलब्ध होगी जिसे अगले साल से बाजार में लाया जाएगा। क्वालकॉम ने कहा, ‘‘क्विक चार्ज 3.0 के साथ आप मोबाइल हैंडसेट शून्य से 80 प्रतिशत तक करीब 35 मिनट में चार्ज कर सकते हैं जबकि इतनी मात्रा में मोबाइल हैंडसेट को चार्ज करने में फिलहाल डेढ़ घंटा लगता है।’’ फिलहाल क्वालकॉम की प्रौद्योगिकी क्विक चार्ज 2.0 से 40 मोबाइल उपकरण और 100 प्रमाणित एसेसरीज लैस हैं।   
 
क्वालकॉम टेक्नोलाजीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) एलेक्स कातोजिआन ने कहा, ‘‘क्विक चार्ज 3.0 आज के मोबाइल उपकरणों के साथ उपभोक्ताआें को जो समस्या, उसका समाधान करता है। इससे ग्राहकों को बैटरी को तेजी और कुशलता के साथ चार्ज करने में मदद मिलती है।’’
 

Latest News