भारतीय शोधकर्त्ताओं ने ढूंढा नया गणितीय सूत्र, रोक सकता है साइबर अपराध

  • भारतीय शोधकर्त्ताओं ने ढूंढा नया गणितीय सूत्र, रोक सकता है साइबर अपराध
You Are HereGadgets
Tuesday, September 15, 2015-10:24 PM

वाशिंगटन/जालंधर : ऑनलाइन लॉग इन सुविधा को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए शोधकर्त्ताओं ने एक गणितीय सूत्र ईजाद किया है। चेन्नई के Jeppiaar इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के शोधकर्त्ताओं ने इस गणितीय सूत्र को ईजाद किया है और ऐसी उम्मीद जताई है कि इस सूत्र की मदद से पासवर्ड खो जाने, हैकरों और अन्य ऑनलाइन परेशानियों से बचा जा सकेगा। और तो और फिंगर प्रिंट सैंसर, रेटिना स्कैन और फेस स्कैनिंग से जुड़ी सुरक्षा भी इसमें शामिल है।

इस नई विधि की जांच के लिए एक प्रोगाम बनाया गया है जिससे यूजर्स अलग-अलग पासवडर््स की मदद से इसको जांच भी सकेंगे। प्रोग्राम पासवर्ड अपने पास दर्ज कर लेता है। इस सूत्र को रक्षा उपाय के तौर पर इस्तेमाल से पहले और परीक्षण किए जा सकते हैं। शोधकर्त्ताओं के मुताबिक, ‘हमारा निष्कर्ष है कि इस विधि में ऑनलाइन सुरक्षा को पुख्ता करने की कई संभावनाएं हैं। लेकिन स्वतंत्र सुरक्षा उपाय के तौर पर इस्तेमाल करने से पहले इसमें और सुधार हो सकते हैं।’


Latest News