Wednesday, September 16, 2015-12:28 PM
जालंधरः साइकिल की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कैलिफोर्निया के विशेष डिजाइनर रॉबर्ट Egger ने fUCI नाम की एक ऐसी साइकिल तैयार की है जो स्मार्टफोन कंट्रोल के साथ-साथ, आपको रास्ता भी बताएगी।
fUCI नामक इस बाइक में जीपीएस सिस्टम फिटेड है जिससे यह चालक को खुद ही रास्ता बता देती है। अभी यह केवल एक कंसेप्ट बाइक है जिसको जल्दी ही बाजार में लाने की तैयारी जोरों पर है। fUCI में एक एेसा फ्लाइव्हील मौजूद है जो पैडल नहीं मारे जाने की सूरत में ऊर्जा बनाकर बाइक को चलाता है। इस र्इ-बाइक में सुपर फास्ट एक्सलेरेशन के लिए लिथियम बैटरी लगी हुर्इ है।
र्इ-बाइक के कंसेप्ट के बारे में बताते हुए इसके निर्माता राॅबर्ट एजर ने बताया है कि यह बाइक स्मार्टफोन से कंट्रोल की जा सकती है। स्मार्टफोन से इसे लाॅक करने पर इसके सभी फंक्शन डिएक्टिवेट हो जाएंगे। रूट प्रोग्राम करने से लेकर जगह ढूंढ़ने आैर लाॅक करने तक के सारे काम फोन की मदद से किए जा सकेंगे।
यह स्मार्ट बाइक रात आैर दिन में भेद कर सकेगी आैर रात के समय इसकी लाइट खुद ही जल जाएगी। किसी अन्य वाहन के सामने आने की सूरत में इसका सेंसर चालक को खतरे का सिग्नल देगा। एजर बताते हैं कि यह बाइक बिजली पैदा करने जैसे कर्इ अनोखे आैर हैरतअंगेज काम करने में भी सक्षम होगी।