जनवरी में लांच हो सकता है दुनिया का पहला foldable स्मार्टफोन

  • जनवरी में लांच हो सकता है दुनिया का पहला foldable स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, September 16, 2015-4:44 PM

नई दिल्लीः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस साल अपना सबसे शानदार गैलेक्सी एस 6 एज लांच किया था। अब कंपनी बाजार में फोल्डेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। टेक वेबसाइट Vibo की खबर के अनुसार कंपनी अगले साल दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करेगा जिसमें फोल्डेबल स्क्रीन होगी।

चर्चाओें के अनुसार इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर होगा और इसी के साथ ही इसमें 3 GB रैम होगी। एक अन्य वेबसाइट द्वारा उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सैमसंग 2016 के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट को ‘प्रोजेक्ट वैली’ नाम दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कंपनी दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करेगी। जिसे कंपनी जनवरी में प्रदर्शित कर सकती है।प्रोजेक्ट वैली के अंतर्गत लांच होने वाला सैमसंग का फोल्डेबल फोन यूनिक होने के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही खास अनुभव होगा।


Latest News