Wednesday, September 16, 2015-5:07 PM
जालंधरः विंडोज फोन यूजर्स यदि कम बजट में 4जी एलटीई स्मार्टफोन का उपयोग करना चाहते हैं तो अब उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। माइक्रोसाॅफ्ट 4जी एलटीई आधारित स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है जिससे जुड़े कुछ फीचर्स लीक भी हुए हैं।
विनफ्यूचर वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 550 विंडोज सीरीज में कम बजट का 4जी एलटीई डिवाइस होगा। यह फोन विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 550 सिंगल व डुअल सिम दोनों संस्करण में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के अनुसार यह स्नैपड्रेगन 210 चिपसेट (क्वाड ए53 1.1गीगाहटर्ज प्लस एड्रीनो 304) पर पेश किया जा सकता है।
फोन में 720×1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7-इंच का एमोलेड डिसप्ले होने की उम्मीद है। इसके साथ ही फोन में 1जीबी रैम मैमोरी और 8जीबी इंटरनल मैमोरी होने की संभावना है। इसके अलावा लुमिया 550 में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा। माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 550 में 5-मैगापिक्सल रीयर और 1.2-मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।