लेनोवो का भारतीय PC बाजार में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य

  • लेनोवो का भारतीय PC बाजार में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य
You Are HereGadgets
Thursday, September 17, 2015-9:32 AM
कोलकाता: लेनोवो इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक 20 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।   
 
लेनोवो इंडिया के निदेशक (विपणन) भास्कर चौधरी ने कहा, ‘‘हम फिलहाल 18.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारतीय पीसी बाजार के शीर्ष तीन खिलाडिय़ों में हैं। मार्च के अंत तक हमारी बाजार हिस्सेदारी 20 प्रतिशत को पार कर जाने की उम्मीद है। इससे लेनोवो बाजार में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।’’   
 
उन्होंने कहा कि फिलहाल भारतीय पीसी (डेस्कटाप और लैपटाप) बाजार स्थिर है। चौधरी ने कहा कि पीसी की पहुंच बढ़ाने के लिए लेनोवो छोटे शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इससे मांग बढ़ेगी और बिक्री में इजाफा होगा।  

Latest News