इस तरह Crash हो सकता है आपका ब्राऊजर, खुद करें ट्राई

  • इस तरह Crash हो सकता है आपका ब्राऊजर, खुद करें ट्राई
You Are HereGadgets
Sunday, September 20, 2015-6:47 PM

जालंधर : हाल ही में गूगल के क्रोम ब्राऊजर में एक नए तरह के बग का पता चला है जिससे क्रोम ब्राऊजर आसानी से क्रैश हो सकता है और इसके लिए सिर्फ 16 करैक्टर्स टाइप करने की जरूरत पड़ेगी। गूगल क्रोम के अड्रैस बार में "http://a/%%30%30" यह 16 करैक्टर टाइप करने से क्रोम ब्राऊजर क्रैश हो जाता है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।

क्रोम ब्राऊजर में इस बग के बारे में Andris Atteka नामक व्यक्ति ने अपने ब्लाॅग पोस्ट में बताते हुए कहा कि गूगल क्रोम ब्राऊजर URL में कुछ अशक्त करैक्टर डालने पर यह क्रैश हो जाता है। इस व्यक्ति ने 26 करैक्टर्स से क्रैश की बात कही थी पर VentureBeat की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इन 26 करैक्टर्स में से 10 करैक्टर्स को निकाल दें तो भी यह ब्राऊजर क्रैश हो जाता है।


Latest News