आधे से ज्यादा आईफोन यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं एप्पल का नया OS

  • आधे से ज्यादा आईफोन यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं एप्पल का नया OS
You Are HereGadgets
Monday, September 21, 2015-9:00 PM

जालंधर : एप्पल ने जब iOS 8 को लांच किया था तो यूजर्स ने इसे डिवाइस में इंस्टाल करने के लिए लंबा समय लिया था, लेकिन iOS 9 के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं आई है। आईफोन निर्माता ने इस बात की जानकारी दी है कि लांच के एक सप्ताह से भी कम समय में आधे से ज्यादा iOS डिवाइस यूजर्स ने iOS 9 को अपना लिया है। यह एंड्रायड से भी बेहतर है क्योंकि सिर्फ 21 प्रतिशत यूजर ही एंड्रायड लाॅलीपाॅप वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

एप्पल की नई अपग्रेड फ्रैंडली एडवांटेजेस के बारे में तो आपको पता ही होगा, जिसमें से एक सबसे बड़ी एडवांटेज यह है कि एप्पल ने चार साल पुराने iPhone 4s और iPad 2 के लिए भी iOS 9 का अपग्रेड पेश किया गया है। नए iOS में ज्यादा स्टोरेज और लो पावर मोड जैसे फीचर की मदद से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसे अपग्रेड कर रहे हैं।


Latest News