Micromax exchange offer: आधी कीमत में मिलेंगे ये स्मार्टफोन

  • Micromax exchange offer: आधी कीमत में मिलेंगे ये स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, September 26, 2015-10:40 AM

नई दिल्लीः फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के दौरान भारत की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवस स्लाइवर 5 और कैनवस नाइट 2 को एक्सचेंज ऑफर के साथ बाजार में उतारा है। 18,999 और 17,499 रुपए में लांच हुए यह स्मार्टफोन आपको केवल 9,999 रुपए में उपलब्ध होंगे। 

फीचर्स की बात करें तो माइक्रोमैक्स कैनवस स्लाइवर 5 में 4.8 इंच का एमोलेड डिसप्ले है। फोन में 1.2GHZ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 410 क्वाडकोर 64 बिट प्रोसेसर है. फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन में सोनी सैंसर के साथ 8 मैगापिक्सल रीयर कैमरा है। वहीं 5 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। 4G नैटवर्क से लैस इस स्मार्टफोन में 2,000mAh की बैटरी है। अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं।
 
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 में 5 इंच का एमोलेड डिसप्ले है। यह फोन 1.5GHZ स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टाकोर चिपसेट पर काम करता है। फोन में 2जीबी रैम और एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 13-मैगापिक्सल रीयर और 5-मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। माइक्रोमैक्स का ये ऑफर 15 अक्तूबर तक ही रहेगा।
 
 
 

Latest News