Saturday, September 26, 2015-10:58 AM
वाशिंगटन: अमरीकी नियामक गूगल के एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम के खिलाफ प्रतिस्पर्धा रोधी मामले की जांच करने जा रहे हैं। एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर है जो दुनिया के ज्यादातर स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा रहा है।
ब्लूमबर्ग न्यूज ने मामले से जुड़े दो सूत्रों के हवाले से कहा कि फेडरल ट्रेड कमीशन, अमरीकी न्याय विभाग की इस बात से सहमत हो गया है कि वह जांच की अगुवाई करेगा। प्रतिद्वंद्वी प्रौद्योगिकी कंपनियों का आरोप है कि गूगल एंड्रायड पर अपनी सेवाओं को प्राथमिकता देती है, जबकि प्रतिद्वंद्वी कंपनियों पर पाबंदी लगाती है।
ब्लूमबर्ग ने कहा कि जांच आरंभिक चरण में है। एएफपी द्वारा संपर्क किए जाने पर गूगल और फेडरल ट्रेड कमीशन ने टिप्पणी करने से इनकार किया। उल्लेखनीय है कि विश्व के 80 प्रतिशत से अधिक स्मार्टफोन एंड्रायड पर चलते हैं और आमतौर पर यह सॉफ्टवेयर गूगल के एप्लीकेशंस को अपने में समाहित किए होता है जिसमें इंटरनैट ब्राउजर, ईमेल व मैप्स शामिल हैं।