बिल गेट्स ने यूज़ करना शुरू किया एंड्रॉयड स्मार्टफोन

  • बिल गेट्स ने यूज़ करना शुरू किया एंड्रॉयड स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, September 27, 2017-11:43 AM

जालंधर : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने फॉक्स न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पुष्टि करते हुए बताया है कि वह एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं। वह इसमें ज्यादातर माइक्रोसॉफ्ट के साफ्टवेर्स को यूज़ करते हैं। इस इंटरव्यू के दौरान स्मार्टफोन मॉडल की तो जानकारी नहीं दी गई लेकिन माना जा रहा है कि यह स्पैशल सैमसंग गैलेक्सी एस 8 फोन है। 

 

इंटरव्यू में गेट्स ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को यूज करने की पुष्टि तो की, लेकिन साथ ही कहा कि अभी भी उनकी आईफोन में कोई रूचि नहीं है। इसे पहले गेट्स ने आईफोन और आईपैड को अपने घर में बैन करने की जानकारी दी थी। इसके अलावा उन्होंने इस इंटरव्यू में स्टीव जॉब्स को जीनियस भी कहा है।

 

उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल के शुरुआत में सैमसंग गैलैक्सी एस 8 को अपने रिटेल स्टोर्स पर बेचना शुरू किया था। इस स्मार्टफोन में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कोर्टाना और आउटलुक जैसे एप्स प्रीलोडेड मौजूद थे।


Latest News