चाइनीज कपड़ा निर्माता ने किया एप्पल पर मुकदमा

  • चाइनीज कपड़ा निर्माता ने किया एप्पल पर मुकदमा
You Are HereGadgets
Friday, December 22, 2017-2:44 PM

LOGO चुराने का लगा आरोप

जालंधर : अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल पर चीन की कपड़ा निर्माता ने मुकदमा दायर कर आरोप लगाया है कि एप्पल ने एप स्टोर के नए लोगो में इस कम्पनी से मिलते जुलते लोगो का इस्तेमाल किया है। फोन रडार की रिपोर्ट के मुताबिक कॉन (Kon) नाम की इस कम्पनी को वर्ष 2009 में शुरू किया गया था और तब से ही इसके लोगो में ट्रैंगल की शेप के जैसी तीन स्टिक्स को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि ऐसा ही लोगो एप्पल ने आईफोन और मैक ओस के लिए उपयोग किए जा रहे एप स्टोर का भी रखा है। इन दोनो कम्पनियों के लोगो में फर्क सिर्फ शार्प और राउंड रैक्टेंगल का ही है। 

 

कॉन ने की एप्पल से मांग
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी कपड़ा निर्माता कॉन ने कहा है कि एप्पल ने ऐसे लोगो का उपयोग कर चीनी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है। कॉन कम्पनी ने मांग की है कि सार्वजनिक रूप से एप्पल माफी मांगे और इससे होने वाले कम्पनी को नुकसान की भरपाई करे। फोन रडार की खबर के मुताबिक बीजिंग पीपुल्स कोर्ट ने मामले को स्वीकार कर लिया है। लेकिन इसको लेकर कोर्ट ने कोई जानकारी अपलोड नहीं की है और ना ही इसे कोर्ट की वैबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फोन रडार को उम्मीद है कि ये फैसला अगले कुछ हफ्तों में हो सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष एप्पल पर कई मुकदमें हुए हैं। इनमें क्वालकोम, सैमसंग और कोरफोटोनिक्स आदि दिग्गज कम्पनियां शामिल हैं। 

 


Latest News