Gmail में शामिल हुआ यह कमाल का फीचर, ऐसे करेगा काम

  • Gmail में शामिल हुआ यह कमाल का फीचर, ऐसे करेगा काम
You Are HereGadgets
Monday, November 25, 2019-11:55 AM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपनी लोकप्रिय ईमेल सर्विस Gmail में नए कमाल के 'डाइनैमिक ईमेल' फीचर को शामिल किया है। इस फीचर के जरिए पुराने डिजाइन में दिखने वाले ईमेल अब काफी बदले हुए और बेहतरीन डिजाइन में देखे जा सकेंगे। इसकी एक और खास बात यह है कि इसमें ईमेल्स को वैब पेज की तरह ही एक्सैस किया जा सकेगा।

PunjabKesari

गूगल ने इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए रोलआउट किया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस फीचर को पूरी दुनिया के यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा।

PunjabKesari

Gmail में अब परफॉर्म कर सकेंगे कई तरह के टास्क

नए डाइनैमिक ईमेल्स फीचर के शामिल होने से अब यूजर जीमेल में ही कई तरह के टास्क परफॉर्म कर सकेंगे। इतना ही नहीं अब यूजर जीमेल में होटल की लिस्ट देखने के साथ फॉर्म भरने, गूगल डॉक पर कॉमेंट्स के रिप्लाइ करने जैसे काम भी कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी अन्य एप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

PunjabKesari

लेटैस्ट कॉन्टैंट से अपडेट रहेगी जीमेल

जीमेल के जरिए अगर आप कोई पुरानी ईमेल खोलेंगे तो यह आपको उससे जुड़े अपडेट्स भी शो करेगी। उदाहरण के तौर पर अगर आप एक महीने पहले आए किसी जॉब लिस्टिंग वाले ईमेल को ओपन करते हैं, तो अब वह आपको पुराने ईमेल की जॉब लिस्टिंग नहीं बल्कि नए जॉब्स के बारे में जानकारी देगा।


Edited by:Hitesh

Latest News