रेस्टोरेंट के काम में हाथ बटाने के लिए तैयार किया गया खास रोबोट, AI तकनीक पर करता है काम

  • रेस्टोरेंट के काम में हाथ बटाने के लिए तैयार किया गया खास रोबोट, AI तकनीक पर करता है काम
You Are HereGadgets
Sunday, October 4, 2020-4:20 PM

गैजेट डैस्क: अपने पहले ऑटोनोमस रोबोटिक किचन असिस्टेंट से दुनिया भर में मशहूर हुई कंपनी मीसो रोबोटिक्स (Miso Robotics) ने नया कमाल का रोबोट तैयार किया है। इस रोबोट को खास तौर पर रेस्टोरेंट के काम में हाथ बटाने के लिए बनाया गया है। इसका नाम फ्लिपी (Flippy) है जिसे कि कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद से डिवैल्प किया है। मीसो रोबोटिक्स का कहना है कि इसे तैयार करने के बाद बाजार में उतारने तक $1,500 (लगभग 1 लाख 9 हजार रुपये) की लागत आ सकती है, लेकिन यह मौजूदा रोबोट्स से काफी किफायती है।

रोबोट तैयार करते ही मीसो रोबोटिक्स को मिलने लगे ऑर्डर

अमेरिका की फास्ट फूड हैमबर्गर चेन वाईट कासल (White Castle) ने मीसो रोबोटिक्स के साथ बिना समय गवाएं साझेदारी कर ली है, ताकि वह फ्लिपी रोबोट के यूनिट्स डिवैल्प करें और इन रोबोट्स को सबसे पहले व्हाइट कैसल के उत्तरी अमेरिकी रेस्टोरेंट में शुरू किया जाए।

ऐसे में इतना तो कहा जा सकता है कि आने वाले समय में आपको रेस्टोरेंट में रोबोट्स का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा कीमत नहीं चुकानी होगी। माना जा रहा है कि मीसो रोबोटिक्स द्वारा तैयार किया गया यह रोबोट जल्द ही बहुत पॉपुलर हो जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News