अमरीका ने कुछ जगहों पर ड्रोन उड़ाने पर लगाई पाबंदी

  • अमरीका ने कुछ जगहों पर ड्रोन उड़ाने पर लगाई पाबंदी
You Are HereGadgets
Sunday, October 1, 2017-11:47 AM

जालंधर : FAA (फैडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने अमरीका की कुछ जगाहों पर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है। इनमें स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और माउंट रशमोर भी शामिल है। FAA मे बताया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन जगाहों पर ड्रोन नहीं उड़ाया जाएगा। इसके अलावा FAA ने नो फ्लाई ज़ोन की लिस्ट को भी बढ़ा दिया है। जिनमें कुछ आर्मी बेसिस, मेजर स्पोर्ट्स स्टेडियम, नैशनल पार्क्स और मेजर एयरपोर्ट आदि शामिल हैं। इस प्रतिबंध को 5 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा। 

 

उल्लोखनीय है कि पिछले महीने यूनाइडेट स्टेट्स के हेडक्वार्टर पेंटागन ने यूएस मिलट्री को नो फ्लाई ज़ोन में ड्रोन के उड़ने पर उसे गोली मारने के निर्देश दिए थे।


Latest News