अब स्मार्टफोन्स में शामिल होगी 'सुपर ब्लूटुथ' तकनीक, 400 मीटर की होगी रेंज

  • अब स्मार्टफोन्स में शामिल होगी 'सुपर ब्लूटुथ' तकनीक, 400 मीटर की होगी रेंज
You Are HereGadgets
Tuesday, March 24, 2020-12:54 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में ब्लूटुथ की मदद से फाइल्स को एक डिवाइस से दूसरी में सैंड करते हैं तो अब आपका अनुभव और भी बेहतर होने वाला है। जल्द ही स्मार्टफोन्स में 'सुपर ब्लूटुथ' तकनीक शामिल होने वाली है जिसकी मदद से आप 400 मीटर की रेंज तक फाइल्स को सैंड और रिसीव कर सकेंगे। 

  • रिपोर्ट के मुताबिक इस तकनीक को ब्लूटुथ 5.1 या यूं कहें तो कि 'सुपर ब्लूटुथ' नाम से सबसे पहले रेडमी के30 प्रो स्मार्टफोन में लाया जाएगा। आपको बता दें कि वैसे तो ब्लूटुथ 5.1 की रेंज करीब 243 मीटर ही हो सकती है, लेकिन शाओमी इस तकनीक को दोगुनी रेंज के साथ लाने की बात कर रही है। अब यह तकनीक असल में इतनी रेंज ऑफर करेगी या नहीं, यह तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। 

Edited by:Hitesh

Latest News