Coronavirus के लिए जारी हुआ WhatsApp नंबर, यहां मिलेगी वायरस से जुड़ी पूरी जानकारी

  • Coronavirus के लिए जारी हुआ WhatsApp नंबर, यहां मिलेगी वायरस से जुड़ी पूरी जानकारी
You Are HereGadgets
Friday, March 13, 2020-2:01 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस का खौफ समय के साथ-साथ पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। इस वक्त कोरोना वायरस (COVID-19) की चपेट में करीब 100 से अधिक देश आ चुके हैं। इसी के चलते कई बड़े टैक इवेंट्स भी कैंसिंल हो गए हैं। ऐसे में लोग इस जानलेवा वायरस को लेकर हर जगह काफी घबराए हुए हैं। ऐसी स्थिति में भ्रामक जानकारियां फैलने की भी आशंका काफी बढ़ जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए मुंबई की AI कम्पनी हैप्टिक ने कोरोना वायरस के लिए एक WhatsApp chatbot पेश किया है, जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे...

किस तरह काम करता है WhatsApp chatbot 

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने फोन में Coronavirus helpdesk के नाम से एक नम्बर +91 93213 98773 सेव करना होगा।
  • WhatsApp मैसेंजर को ओपन कर इस सेव किए गए कॉन्टैक्ट को सर्च करें, जिसके बाद ये चैट बॉट वायरस से जुड़ी बेसिक जानकारी आपको ऑफर करेगा।
  • यहां आपको ऐसी queries का आसानी से जवाब मिलेगा
  1. What is Coronavirus?,  
  2. What are symptoms?
  3. How do you protect yourself?
  4. Myth busters
  5. Travel advisory

PunjabKesari

इस कारण लाया गया यह खास फीचर

इस चैटबॉट को भारत में लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारी मिल सके व उनके वायरस से जुड़े भ्रम को दूर किया जा सके।

 


Edited by:Hitesh

Latest News