Whatsapp coins के जरिए कर सकेंगे मनी-ट्रांसफर, नई क्रिप्टोकरंसी तकनीक को डिवैल्प कर रही फेसबुक

  • Whatsapp coins के जरिए कर सकेंगे मनी-ट्रांसफर, नई क्रिप्टोकरंसी तकनीक को डिवैल्प कर रही फेसबुक
You Are HereGadgets
Saturday, March 2, 2019-6:12 PM

- नई क्रिप्टोकरंसी तकनीक को डिवैल्प कर रही फेसबुक

गैजेट डैस्क : फेसबुक की स्वामित्व वाली कम्पनी व्हाट्सएप अब अपने यूजर्स के लिए ऐसा फीचर लाने वाली है जिसके जरिए एप्प के अंदर से पैसों को भी ट्रांसफर किया जा सकेगा। व्हाट्सएप में क्रिप्टोकरंसी तकनीक को शामिल किया जाएगा जो Venmo और PayPal के जरिए इंटरनैशनल मनी ट्रांसफर करने में मदद करेगी।

यूजर्स को होगा यह फायदा

क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े इस फीचर के आने के बाद यूजर अपने फ्रेंड्स और फैमिली को इंस्टैंटली पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक का यह प्रोजैक्ट काफी बड़ा है और कम्पनी कंज्यूमर्स को फेसबुक कॉइन्स बेचने के लिए क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज्स के साथ बात भी कर रही है। इस बात की जानकारी सबसे पहले द न्यू यॉक टाइम्स द्वारा दी गई है।

सबसे तेज होगी यह तकनीक

रिपोर्ट के मुताबिक मनी ट्रांसफर की यह तकनीक बेहद आसान और तेज होगी। इसमें आपको बस दूसरे रिसीवर को क्वाइन भेजने होंगे वहीं उन्हें इससे जुड़ी कीमत रिसीव हो जाएगी। एक क्वाइन की कीमत कितनी होगी इसकी जानकारी नहीं है।

  • आपको बता दें कि क्रिप्टोकरंसी से जुड़ा ऑप्शन लाने वाला व्हाट्सएप अकेला प्लैटफोर्म नहीं होगा फिलहाल टैलिग्राम जैसी कई मेसेजिंग एप्स इस तरह के क्वाइन्स पर काम कर रही हैं।


 


Edited by:Hitesh

Latest News