दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक कमर्शियल एयक्राफ्ट ने कनाडा के वैंकूवर से भरी उड़ान

  • दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक कमर्शियल एयक्राफ्ट ने कनाडा के वैंकूवर से भरी उड़ान
You Are HereGadgets
Wednesday, December 11, 2019-2:28 PM

गैजेट डैस्क: पूरी तरह से बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले कमर्शियल एयक्राफ्ट ने मंगलवार को परीक्षण के दौरान कनाडा के वैंकुवर से उड़ान भरी और 15 मिनट तक यह उड़ान जारी रही। सियेटल की इंजीनियरिंग कंपनी मैग्निक्स के मुख्य कार्यकारी रोई गनजार्स्की ने कहा, ‘‘इससे यह साबित होता है कि पूरी तरह से बिजली से चलने वाला वाणिज्यिक विमान काम कर सकता है।'' मैग्निक्स ने हार्बर एयर नामक कम्पनी के साथ साझेदारी कर इसकी खास तरह की मोटर को तैयार किया है।

  • आपको बता दें कि यह एक 62 साल पुराना 6 पैसेंजर DHC-2 de Havilland Beaver सीप्लेन है जिसमें 750hp की इलैक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है।

PunjabKesari

पांच लाख लोगों को करवाएगा सफर

हार्बर एयर वैंकुवर, विस्लर स्की रिजॉर्ट और निकटतम द्वीपों और तटीय समुदायों के करीब पांच लाख लोगों को एक साल में यात्रा की सुविधा मुहैया करवाएगा।

PunjabKesari

एयरलाइनों का बचेगा खर्च

गनजार्स्की ने बताया कि इस तकनीक से एयरलाइनों का काफी खर्चा बचेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। उन्होंने आगे कहा कि इससे इलैक्ट्रिक विमानों के युग की शुरूआत हो गई।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News