इस कंपनी ने लांच किया स्मार्टफोन से भी सस्ता LED TV

  • इस कंपनी ने लांच किया स्मार्टफोन से भी सस्ता LED TV
You Are HereGadgets
Tuesday, July 26, 2016-5:10 PM

जालंधर - दिल्ली बेस्ड कांसुमर इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म Suntek ने भारत में नया 32-इंच HD प्लस LED TV लांच किया है जिसकी कीमत 10,140 रुपए है। इस LED TV को सबसे पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Shopclues पर उपलब्ध किया गया है। कंपनी कुछ ही समय में 40 इंच, 23 इंच और 16 इंच साइज के अन्य मॉडल्स भी लांच करेगी जिनकी कीमत 5,099 रुपए से शुरू होकर 16,799 रुपए तक जाएगी। 
लांच इवेंट -
लांच के मौके पर Suntek इ-कॉमर्स की डायरेक्टर पल्लवी ने कहा है कि हमे भारतीय उपभोक्ता की जरुरत का पता है और इस बात पर ध्यान देते हुए ही हमने इस टीवी को बनाया है। 
32-इंच LED TV की खासियतें -
इस LED TV में कंपनी ने सैमसंग पैनल का यूज किया है जो 1366x768 पिक्सेल्स रेसोलुशन पर वीडियो पेश करता है। टीवी में ड्यूल बिल्ट-इन 10w+10w के स्पीकर लगे हैं जो लाउड और क्लियर साउंड आउटपुट देते हैं। USB टू USB डाटा ट्रांसफर फीचर देने के साथ टीवी की डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यइंग एंगल एक्सपीरियंस भी देगी।


Latest News