Sunday, January 3, 2016-3:52 PM
जालंधरः चाइनीज एप्पल नाम से मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने स्मार्टफोन सीरीज से हटकर अपने टेलीविजन लाइनअप को बढ़ाते हुए TV 3 सीरीज में 70 इंच और 4K डिस्प्ले से लैस नया टीवी Mi TV 3 लांच किया है। इसकी कीमत 9,999 चीनी युआन (करीब 1,02,250 रुपए) है और अभी फिलहाल चीन में ही इसकी बिक्री होगी। Xiaomi ने पिछले साल अक्तूबर में 60 इंच वाला Mi TV 3 4,999 चीनी युआन (करीब 51,000 रुपए) में लांच किया था।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें शार्प कंपनी का 4K डिस्प्ले है. इसका रिज़ॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। यह 178 डिग्री के व्यूइंग एंगल के साथ आएगा। इसके अलावा यह 85 फीसदी NTSC कलर गैमट और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसका सबसे पतला हिस्सा 12.9 मिलीमीटर का है और सबसे मोटा 38.6 मिलीमीटर। इसमें 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali 760 MP4 GPU और 2GB रैम भी दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है।