फिटनेस ट्रेनर की तरह वर्कआउट में मदद करेगा अमेजन Echo

  • फिटनेस ट्रेनर की तरह वर्कआउट में मदद करेगा अमेजन Echo
You Are HereGadgets
Sunday, January 3, 2016-2:49 PM

जालंधर : अमेजन इको (Echo) जोकि एक पर्सनल असिस्टैंट (अलेक्सा पर चलने वाला) डिवाइस है को पिछले साल गर्मियों में लांच किया गया था। यह डिवाइस अभी भी यूजर की आवाज सुनने में स्ट्रगल करता है और इसकी उपयोगिता कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित है लेकिन ऐसा नहीं है कि अमेजन इसमें नए फीचर नहीं एड कर रहा।

अमेजन ने इको में इस सप्ताह नए फिटनेस आॅप्शन की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से अलेक्सा किसी सहायक की तरह आपको वर्कआउट करने में मदद करेगी। फिटनेस आॅप्शन की मदद से अलेक्सा ऊर्जा में सुधार, तनाव कम करने, मोटापा घटाने में मदद करेगी। अमेजन का कहना है कि डिवाइस में थर्ड पार्टी को शामिल किया गया है।

हालांकि यह एक फिटनेस ट्रेनर की तरह तो नहीं है लेकिन आवाज के सहारे आपके मदद करने में मदद करेगा। यह नया फीचर इको में अपने आप एड हो जाएगा बस इसके लिए इको का वाई-फाई से कनैक्ट होना जरूरी है।


Latest News