Slow iPhone की समस्या का इस तरह करो हल (वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, January 3, 2016-2:23 PM
जालंधर: अगर आपके आईफोन का एप्प स्टोर सही तरह अपडेट नहीं दिखा रहा या यह स्लो काम कर रहा है तो यह आपके आईफोन के लिए एक बड़ी समस्या है। हालाँकि इसको ठीक करना बहुत आसान है। 
 
इस लिए आपको एप्प स्टोर को खोल कर स्क्रीन के नीचे बने बटन में से किसी एक पर 10 बार टेप करना होगा। इस बात का ध्यान रखों कि आप एक ही जगह पर 10 बार टेप करो। ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर ब्लैक स्क्रीन शो करेगी इस के साथ आपके एप्प स्टोर की कैश (cache) मेमोरी डिलीट हो जाएगी और आपके फोन की स्पीड भी फास्ट हो जाएगी। यह विधि आप ओर स्टोरज जैसे iTunes, iBooks पर भी आजमा सकते हो।