फ्री में बेसिक इंटरनैट का करें प्रयोग

  • फ्री में बेसिक इंटरनैट का करें प्रयोग
You Are HereGadgets
Wednesday, November 25, 2015-9:12 PM

जालंधर : भारत में इंटरनैट से दूर रहने वाले लोगों को फ्री में इंटरनैट की सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाते हुए फेसबुक ने अपना वादा पुरा कर दिया है। सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ मिल कर फ्री बेसिक्स आॅफर की शुरूआत की है। इसका अर्थ है फ्री इंटरनैट शेयरिंग प्लेटफार्म।

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपनी एक पोस्ट में कहा कि कनैक्टिंग इंडिया की ओर हमने एक कदम आगे बढ़या है। अब भारत में स्वास्थ्य, शिक्षा, नौकरी और इंटरनैट डाॅट ओआर के फ्री बेसिक्स एप के जरिए कम्युनिकेशन बनाया जा सकता है। 

फरवरी में इस एप को भारत के 6 राज्यों तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल और तेलंगाना में रिलायंस कस्टमर्स के लिए पेश किया गया था हालांकि फेसबुक की घोषणा के मुताबिक फ्री बेसिक्स इंटरनैट अभी भी पूरे भारत में उपलब्ध नहीं है। फेसबुक का फ्री बेसिक्स एप एंड्राॅयड फोन्स के लिए उपलब्ध है।


Latest News