टाइपिंग को और आसान बनाएगा WordFlow कीबोर्ड

  • टाइपिंग को और आसान बनाएगा WordFlow कीबोर्ड
You Are HereGadgets
Wednesday, January 27, 2016-4:28 PM

जालंधर- माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज यूज़रज़ के लिए नए-नए ऑफर्स की पेशकश करती रहती है परन्तु अब कंपनी जल्दी ही iOS के लिए अपना WordFlow कीबोर्ड पेश करने जा रही है।

कई तरह की मुश्किलों को हल करने के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट WordFlow कीबोर्ड को एप स्टोर पर पेश करेगी और इसी साल के दौरान इसे ऐंड्रायड के लिए भी जारी कर दिया जायेगा। इस कीबोर्ड में वर्ड करेक्शन, वर्ड प्रडिकशन, सवाईप-बेसड टाइपिंग और वन हैंडड मोड आदि शामिल हैं। WordFlow कीबोर्ड विंडोज 10 मोबाइल स्क्रीन के दाएं या बाएं की तरफ़ मिनीमाईज़ होगा और iOS के लिए यह एप स्क्रीन के निचले हिस्से पर दिखाई देगा जिससे एक हाथ के साथ टाइपिंग करने में आसानी होगी परन्तु अभी तक इसको जारी करने की कोई तारीख़ नियुक्त नहीं की गई। 


Latest News