मल्टीप्लेयर गेम्स को आप तक पहुँचाएगी यह नई तकनीक

  • मल्टीप्लेयर गेम्स को आप तक पहुँचाएगी यह नई तकनीक
You Are HereGadgets
Sunday, December 6, 2015-4:22 PM

जालंधर: मार्किट में कई तरह की मल्टीप्लेयर गेम्स अवेलेबल है जिन्हें लोग खेलना काफी पसंद करते है, इस बात पर ध्यान देते हुए Epic गेम्स जो गियर्स ऑफ़ वॉर की फ्रैंचाइज़ी के लिए मशहूर रही है ने प्लेस्टेशन 4 और PC के लिए नया मल्टीप्लेयर शूटर बना लिया है।

इस मल्टीप्लेयर शूटर को MOBA (मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल एरीना) का नाम दिया गया, इसमे पाँच प्लेयर्स की दो टीम्स, एक सिंगल मैप के साथ गेम खेल सकती है। 

इसके पैरागन में कार्ड-कोल्लेक्टिंग आस्पेक्ट शामिल किए गए है जो लार्ज ऑनलाइन ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित करते है। इस पर Epic गेम्स का कहना है कि इसके ओपन बीटा वरजन को 2016 की गर्मीयों में PS4 और PC के लिए अवेलेबल कर दिया जाएगा। 


Latest News