दूसरे दिन फिर ट्विटर ने यूजर्स को किया परेशान

  • दूसरे दिन फिर ट्विटर ने यूजर्स को किया परेशान
You Are HereGadgets
Tuesday, January 19, 2016-9:19 PM

जालंधर : यूरोप, जापान, अफ्रीका, भारत सहित कई देशों में मंगलवार को कुछ देर तक ट्विटर की सेवा बाधित रही। सेवा बाधित होने के कारण यूजर एप और वैब पेज से ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर पाए। शाम 7.53 से 8 बजे से ट्विटर बंद रहा। हालांकि कुछ यूजर्स ट्विटर का इस्तेमाल कर पा रहे थे। 

कंपनी ने अपने स्टेटस और ट्विटर सपोर्ट हैंडल में लिखा, "कुछ यूजर्स को ट्विटर एक्सेस करने में समस्या आ रही है। हम इससे अवगत हैं और इसके समाधान के लिए काम कर रहे हैं।" यूरोप में ट्विटर के प्रवक्ता ने भी वेबसाइट में बाधा आने की पुष्टि की।

दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, फिलीपींस, नाइजीरिया और यूगांडा के यूजर्स ने भी साइट में बाधा आने की बात कही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि ट्विटर के लगातार डाउन होने की वजह क्या है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी ट्विटर की वैबसाइट कुछ मिनटों के लिए बंद हो गई थी लेकिन सोमवार को ट्विटर का एप चल रहा था।


Latest News