5 जून को लांच होगा Ather S340 स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 60 Km

  • 5 जून को लांच होगा Ather S340 स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 60 Km
You Are HereGadgets
Saturday, June 2, 2018-4:49 PM

जालंधर- बेंगलुरु बेस्ड इलैक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनी अथर के नए एस340 स्कूटर की भारत में लांचिंग का खुलासा हो गया है। कंपनी अपने इस नए स्कूटर को भारत में 5 जून को लांच करेगी। इस इलैक्ट्रिक स्कूटर की खासियत इसका सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर की दूरी तय करना है। इस स्कूटर को बेंगलुरु में तैयार किया जाएगा और केवल कंपनी की वेबसाइट पर ही बेचा जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 80,000 से एक 1 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

 

PunjabKesari

 

Ather S340

अथर एस340 इलैक्ट्रिक स्कूटर की में दी गई इलैक्ट्रिक मोटर लिथियम आयन बैटरी से लैस है। इस बैटरी को एक घंटे में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि इस बैटरी पैक की लाइफ साइकल 50,000 किलोमीटर की है और यह पांच से छ: साल तक चल सकती है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा अथर S340 स्कूटर में टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो कि आॅन बोर्ड नैविगेशन और पहले से कॉन्फिगर किए गए ड्राइव मोड्स से लैस है। कंपनी ने फरवरी 2016 में इस स्कूटर का प्रोटोटाइप पेश किया था। 

 

PunjabKesari

 

 

 

 


Latest News