Yamaha ने ABS के साथ लॉन्च किया नया FZ25

  • Yamaha ने ABS के साथ लॉन्च किया नया FZ25
You Are HereGadgets
Thursday, November 16, 2017-5:07 PM

जालंधर : जापान की वाहन निर्माता कम्पनी यामाहा ने नए FZ25 को ब्राजील में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल के ABS वेरिएंट की ब्राजील में कीमत BRL 14,990 (लगभग 2.97 लाख रुपए) रखी गई है। इसे चार रंगों के विकल्प में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। कम्पनी को उम्मीद है कि 200 से 300 सीसी सैगमेंट में यह मोटरसाइकिल लोगों को काफी पसंद आएगा। 

 

249.5cc सिंगल सिलेंडर इंजन
Yamaha FZ25 में 249.5cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8,000 rpm पर 21.6 PS की पावर व 20.6 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गेयरबॉक्स से लैस किया गया है। 

आरामदायक सफर
इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में टैलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिए गए हैं वहीं रियर में मोनो शॉक लगा है जो सफर को आरामदायक बनाने में काफी मदद करता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर में ABS सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं जो तेज रफ्तार पर भी ब्रेक लगाने पर बिना स्लिप हुए मोटरसाइकिल को रोकने में मदद करेंगी।


Latest News