सोनी पेश करेगी सबसे बड़े लेंस के साथ नया कैमरा

  • सोनी पेश करेगी सबसे बड़े लेंस के साथ नया कैमरा
You Are HereGadgets
Wednesday, March 30, 2016-5:46 PM

जालंधर: सोनी कारपोरेशन जापान की मल्टीनेशनल कंपनी है जो अपने स्मार्टफोन, गेमिंग कंसोल्स और कैमरों को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक सोनी अपना नया कैमरा RX10 III पेश करने जा रही है जिसे कंपनी ने लेटेस्ट सुपरजूम कैमरे का भी नाम दिया है। 

कैमरे के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें Zeiss Vario-Sonnar T 24-600mm (f/2.4-4) फोकस के साथ फिक्स्ड लेंस दिया जाएगा जो कंपनी के पुराने मॉडल RX10 II के 24-200mm साइज से ज्यादा होगा साथ ही इस कैमरे में 20.1-मेगापिक्सेल के साथ 1 इंच का बड़ा सेंसर दिया जाएगा जो Bionz X प्रोसेसर की मदद से ISO 64-12,800 रेंज में तस्वीरों को कैप्चर करेगा। 

हाई-ज़ूम लेंस के साथ कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और अपर्चर सिस्टम दिया जा रहा है साथ ही यह RX10 III कैमरा 4K वीडियो (3,840 x 2,160) रेसोलुशन पर स्लो-मोशन वीडियोस को 240, 480 और 960fps पर कैप्चर करेगा। कंपनी इस कैमरे की बिक्री UK में अप्रैल के महीने से शुरू कर देगी। उम्मीद की जा रही है कि इस कैमरे की कीमत £1,250 (119456 रू) होगी। 


Latest News